Feedback
Shani Dev: शनि के प्रभाव के कारण जातक कर्मठ, कर्मशील और न्यायप्रिय बनाता है. शनि के कृपा से जातक अपने कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करता है. जातक धीर व गंभीर हो जाता है. जिन जातकों की कुंडली में शनि पीड़ित व शुभ स्थान में न हो तो जातक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि ने कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को राशि परिवर्तन किया था और अगले ढाई साल तक शनिदेव कुंभ राशि में बैठे रहेंगे. ढाई साल तक सभी राशियों पर शनिदेव का प्रभाव रहने वाला है. आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि इस समय शनि की स्थिति का 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 
1. मेष
शनि की स्थिति ढाई साल के लिए मेष राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी. धन और करियर के लिए उत्तम समय है. जीवन की सभी रुकावटें दूर होंगी. 
उपाय- खाने की वस्तु का दान करें. 
2. वृषभ
शनि के कुंभ राशि में रहने से करियर में बड़ा परिवर्तन के होने के योग हैं. स्थान परिवर्तन लाभकारी होगा. संपत्ति और पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. 
उपाय- नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें. 
3. मिथुन
शनि के कुंभ राशि में जाने से मिथुन राशि वालों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. माता पिता की सेहत का ख्याल रखना होगा. या माता – पिता की आयु पर संकट पैदा हो सकता है. 
उपाय- हर शनिवार दान करें. 
4. कर्क
शनि की कर्क राशि पर ढैय्या शुरू हो चुकी है और ये अष्टम ढैय्या है. कर्क राशि के लोग अगले दो साल तक अपनी सेहत और पारिवारिक जीवन पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. इस समय बेवजह के विवाद हो सकते हैं. आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. यानी शनि की स्थिति इस समय कर्क वालों के लिए थोड़ी खराब है. 
उपाय-  नियमित रूप से शनि के मंत्रों का जाप करें. 
5. सिंह
शनि की वर्तमान स्थिति से पता चलता है कि सिंह राशि के लोगों का विवाह तय हो सकता है. लेकिन कारोबार और साझेदारी में समस्या हो सकती है. 
उपाय- नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें.
6. कन्या
कन्या राशि वालों के लिए शनि की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है. इस समय शत्रु और विरोधी परास्त होंगे. करियर में परिवर्तन और लाभ के योग बन रहे हैं. 
उपाय- हर शनिवार को खाने की वस्तु का दान करें.
7. तुला
शनि की प्रिय राशि है तुला. इस समय तुला राशि में संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. सेहत और वैवाहिक जीवन का ख्याल रखें. 
उपाय- मध्यमा उंगली में एक लोहे का छल्ला धारण करें.
8. वृश्चिक 
वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है. जीवन में बहुत बदलाव आएगा. इस समय स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. करियर में बड़े बदलाव होंगे. 
उपाय- हर शाम को शनि के मंत्रों का जाप करें. 
9. धनु
धनु राशि वालों के लिए शनि की वर्तमान स्थिति सबसे बढ़िया रहने वाली है. इस सम. रुके हुए काम पूरे होंगे. जीवन की सभी समस्याएं हल होंगी. 
उपाय- हर शनिवार को खाने की वस्तु का दान करें.
10. मकर
मकर राशि के स्वामी शनि ही है. लेकिन मकर पर अंतिम शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि की साढ़ेसाती जब उतरती है तो ज्यादा खतरनाक होती है. इस समय पारिवारिक समस्याओं का ध्यान रखें. दुर्घटनाओं से सावधान रहें. धैर्य के साथ सभी कार्य करें.
उपाय- हर शाम को शनि के मंत्रों का जाप करें. 
11. कुंभ
इस समय शनि कुंभ राशि में ही बैठे हुए हैं. कारोबार और विवाह के लिए ये समय उत्तम रहने वाला है. सेहत का ख्याल रखना होगा. काम का दबाव अधिक रहेगा. 
उपाय- इस समय भगवान शिव की पूजा करें.
12. मीन
शनि मीन राशि के बारहवें भाव में बैठे हुए हैं. जिससे जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. आंखों की समस्या से सावधान रहना होगा. 
उपाय- मध्यमा उंगली में एक लोहे का छल्ला धारण करें.
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By