Feedback
बरेली में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्चे को नोच कर मार डाला और एक अन्य बच्चे को घायल कर दिया. बरेली के सीबी गंज क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक कुत्तों के हमले के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें कई मामले ऐसे हैं जिसमें कुत्तों के हमलों में बच्चों की मौत भी हो चुकी है. तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
दरअसल, बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के खना गौटिया गांव में कुत्तों के झुंड ने 12 साल के मासूम बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. मंगलवार शाम को 12 साल का अयान अपने दोस्तों के साथ गांव में खेल रहा था. तभी आवार कुत्तों ने अयान पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से बचने के लिए अयान ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ दूरी पर भागते वक्त जमीन पर गिर गया. जिसके बाद कुत्तों ने उसे नोच डाला.
कुत्तों के झुण्ड ने एक और बच्चे को भी घायल कर दिया. पड़ोस में रहने वाले शादाब नाम के युवक ने कुत्तों का हमला होते हुए देखा. शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था. शरीर पर कई जगह जख्म थे.
आयान को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वही, गांव में भी घटना से मातम छाया हुआ है. 
2 महीने पहले भी हुई थी घटना
बता दें कि बरेली से इसी क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 2 महीने पहले 3 साल की बच्ची को मार डाला था. गांव के रहने वाले अवधेश गंगवार की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और बच्ची को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गए थे.

12 दिसंबर 2022 को भी हुआ था हमला
थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर के गांव में 12 दिसंबर 2022 को भी इसी तरह का हमला हुआ था. जब कुत्तों के झुंड ने 12 साल के गोलू पर अचानक से हमला कर दिया था. गोलू घर के बाहर खेल रहा था तभी 7 से 8 आवारा कुत्तों ने अचानक से हमला कर दिया और बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. गनीमत रही कि की पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे गोलू को बचा लिया गया.
कुत्ता पकड़ने को लेकर कई बार लगा चुके हैं गुहार
इलाके के लोग इस घटना को लेकर गुस्से में है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम और अधिकारियों को पत्र लिखकर कई बार क्षेत्र में मौजूद आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. 
 
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By