Feedback
पंजाब की जेलों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. जेलों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा (Lakhbir Singh Landa) पंजाब जेलों पर हमले की योजना बना रहे हैं.
खुफिया विभाग के इनपुट के मुताबिक, विदेश से आंतक का नेटवर्क ऑपरेट कर रहा खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह पंजाब की जेलों पर हमले करवा सकता है. दरअसल वह जेल में बंद गैंगस्टर्स को छुड़ाने के लिए हमले की योजना बना रहा है. इसे लेकर अमृतसर और बठिंडा जेल को सॉफ्ट टारगेट बताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. 
जेल पर होने वाले हमलों के दौरान जेल अधिकारियों को भी निशाना बना सकते हैं.इस वजह से जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी रखने का निर्देश दिया गया है.
इसके बाद आईजी जेल ने पत्र भेजकर जेलों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. खतरनाक अपराधियों को पेशी पर ले जाने वाले रास्ते पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस पत्र में कहा गया है कि लखबीर सिंह पंजाब की जेलों पर अपने गुर्गों के जरिए किसी भी समय हमला करवा सकता है. बता दें कि आतंकी लखबीर सिंह के गुर्गे पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद हैं.
A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है लखबीर
लखबीर सिंह लांडा भी A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है. लखबीर सिंह को हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी बताया जाता है. रिंदा भी तरनतारन का ही रहने वाला है. इस समय लखबीर कनाडा में रह रहा है.
फेसबुक पर दी थी पुलिस को धमकी
लखबीर सिंह लांडा ने भारत से फरार होने के बाद 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर पुलिस को धमकी दी थी. लखबीर ने लिखा था कि मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. हम किसी को फालतू परेशान नहीं करते, लेकिन अगर पुलिस ऐसा करती है तो ये मत सोचिए कि आपका परिवार सुरक्षित है. आपके बच्चे देश में हों या विदेश में, हम पता कर लेंगे. तुम अगर 4 मारोगे तो हम बदले में 40 मारेंगे. इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.
2017 में फरार हुआ था लखबीर
साल 2017 में लखबीर पंजाब से फरार होकर कनाडा पहुंचा था. मोहाली ब्लास्ट के खुलासे और उसमें गैंगस्टर लखबीर का नाम आने से एक बार फिर साफ हो गया कि ISI की K2 डेस्क पंजाब के गैंगस्टर और उनके नेटवर्क के जरिए कैसे पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवा रही है.
6 मई की शाम हुआ था ब्लास्ट
मोहाली में छह मई की शाम को पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके के बाद पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ उसके आसपास पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई. इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया. पंजाब पुलिस ने इसकी आतंकी घटना के तौर पर पुष्टि नहीं की थी.

Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By