पिछले कुछ बरसों मे बॉलीवुड इंडस्ट्री में न के बराबर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं. 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'पठान' कुछ चुनिंदा हिंदी फिल्में हैं, जो ऑरिजनली बनीं और हिट हुई. अजय देवगन की 'भोला' (Bholaa) बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, यह तेलुगु फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक थी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'कठपुतली' को ऑडियंस से मिला जुला रिस्पांस मिला. यह भी एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. रीमेक सिर्फ हाल के दिनों की बात नहीं है. पहले भी बॉलीवुड में रीमेक चलन रहा है.
'हिम्मतवाला', 'सदमा', 'दृश्यम', 'किक', 'जर्सी', 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों के बारे में आप सभी जानते होंगे. लेकिन यहां हम आपको 8 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ की फिल्मों का रीमेक रही और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. इतना ही इन फिल्मों ने बॉलीवुड एक्टर्स के करियर में एक बड़ी उछाल भी दी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
इस क्रम में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, तब्बू, और परेश रावल स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' का है. यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी. लेकिन यह 11 साल पहले यानी 1989 में आई मलयाल फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का हिंदी रीमेक थी. मलयालम फिल्म भी टीवी शो सी 'द मैन रन' का रीमेक थी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का आता है. यह फिल्म साल 2003 में आई थी. इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थी. यह फिल्म साल 1999 में आई तमिल फिल्म 'सेतु' का हिंदी रीमेक थी. सेतु में चियान विक्रम लीड रोल में थे और यह फिल्म उनके करियर की सबसे पहली बड़ी सुपरहिट फिल्म थी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
अनिल कपूर की कल्ट फिल्म 'नायकः द रियल हीरो' 2001 में रिलीज हुई. यह तमिल फिल्म 'मुधालवन' का हिंदी रीमेक थी. दोनों ही फिल्मों को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था और म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया था. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार की 'भूल भूलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'मनिचत्रातजु' का रीमेक है. बाद में यह फिल्म तमिल में 'चंद्रमुखी' और बंगाली में 'राज मोहोल' है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
शाहरुख खान ने साल 2004 में सुपरहिट फिल्म 'स्वदेश' दी. यह एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड थी. राइटर शिवराम करनाथ के नोवेल 'चिगुरिदा कनासु' पर आधारित थी. लेकिन 'स्वदेश' से पहले इस पर कन्नड़ में 2003 में फिल्म बनी. कन्नड़ में नोवेल के नाम पर आधारित थी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
आमिर खान के करियर को बूस्ट देने वाली फिल्म 'गजनी' भी तमिल फिल्म का रीमेक थी. तमिल में सूर्या, आसिन और नयनतारा ने लीड और अहम किरदार निभाया जबकि हिंदी में आमिर के अलावा आसिन और जिया खान थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' तमिल फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक है. कंचना तमिल में तो हिट हुई लेकिन हिंदी रीमेक ऑडियंस के बीच कुछ खास जगह नहीं बना सकी. हालांकि इस हॉरर कॉमेडी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
'सिंबा' साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म सुपरहिट हुई. फिल्म रणवीर सिंह के साथ-साथ सारा अली खान के करियर में नई उछाल लेकर आई. यह तमिल फिल्म 'टेंपर' का हिंदी रीमेक है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. 'टेंपर' में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

ऋषि कपूर और उनके खाने-पीने के शौक! चॉकलेट के लालच में की एक्टिंग, सिगरेट पीने पर हुई पिटाई, मजेदार हैं ये किस्से
Realme के तगड़े फोन पर ऐसा ऑफर कि खरीदने वालों की लगी लाइन, डिज़ाइन काफी खूबसूरत
कभी स्कूल ड्रेस में आंख मारकर रातोंरात सेंसेशन बनी थी ये एक्ट्रेस, फिर अचानक हुई गायब, अब दिखने लगी है ऐसी
'हिम्मतवाला', 'सदमा', 'दृश्यम', 'किक', 'जर्सी', 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों के बारे में आप सभी जानते होंगे. लेकिन यहां हम आपको 8 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ की फिल्मों का रीमेक रही और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. इतना ही इन फिल्मों ने बॉलीवुड एक्टर्स के करियर में एक बड़ी उछाल भी दी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

source

By