चतरा, 27 अप्रैल . जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा और जजलो गांव में पुलिस (Police) ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर पुलिस (Police) और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. साथ ही भीम यादव, राकेश यादव, वृक्ष यादव और विकास कुमार के घर में संचालित अवैध नकली शराब फैक्टरी का भी टीम ने खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि इंपीरियल ब्लू कंपनी का 750 एमएल का 40 बोतल, 375 एमएल का 15 बोतल अंग्रेजी नकली शराब, टंच कंपनी का 375 एमएल का 41 बोतल देशी शराब, मैकडॉवेल कंपनी का 375 एमएल का 1666 बोतल, 180 एमएल का 960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के अलावा तस्करी में प्रयुक्त ऑटो सहित विभिन्न कंपनियों का खाली बोतल, स्टीकर और कार्क भी पुलिस (Police) ने जब्त किया है.
छापेमारी टीम में नितेश्या कुमार दूबे, आशीष कुमार यादव, सुशील टूडू, निर्मल मरांडी, कलेक्टर (Collector) सिंह, बृजकिशोर दूबे, जय प्रकाश तिवारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
/ विकास/चंद्र प्रकाश
28 Apr 2023 11:19 AM
28 Apr 2023 11:19 AM
28 Apr 2023 11:19 AM
रांची, 28 अप्रैल . राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 …
Best Crypto News






Find your dream job here



source

By