Feedback
एक कंपनी फाउंडर और सीईओ ने एक महिला को जॉब ऑफर किया. महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) थी. सीईओ ने महिला से पूछा कि क्या वो मेरी कंपनी में काम करने में दिलचस्पी रखती हैं. महिला ने सवाल का ऐसा जवाब दिया कि दो साल के बाद भी सीईओ उस जवाब के बारे में सोच रहा है. हालांकि, महिला ने बेहद ईमानदारी से अपनी बात सीईओ के सामने रखी थी. दरअसल, हेल्थकेयर स्टार्टअप वॉलनट (Walnut) के फाउंडर और सीईओ रोशन पटेल (Roshan Patel) ने दो साल पहले एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब ऑफर किया था.
दो साल पुरानी बात
बात सितंबर 2021 की है. तब वॉलनट ने प्री-सीड राउंड में फंड जुटाया था. तब रोशन पटेल अपनी टीम बड़ी कर रहे थे. उन्हें अपने स्टार्टअप के लिए काबिल लोगों की जरूरत थी. इस दौरान उन्होंने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब ऑफर किया. पटेल ने लिखा- ‘मेरा एक स्टार्टअप है, जो हेल्थकेयर को बजट फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहा है. हमने हाल ही में प्री-सीड राउंड फंड जुटाया है. हम टैलेंटेड इंजीनियर्स को हायर करना चाहते हैं. क्या आपके साथ बातचीत हो सकती है.’
जुटाए फंड से अधिक सैलरी
महिला इंजीनियर ने पटेल को दिए जवाब में लिखा कि उसकी मौजूदा CTC वॉलनट के प्री-सीड राउंड में जुटाए गए फंड से अधिक है. महिला ने लिखा- ‘हाय रोशन, मैंने अभी क्रंचबेस पर चेक किया और मेरी मौजूदा सैलैरी आपके पूरे प्री-सीड राउंड से अधिक है.’ रोशन पटेल ने सोशल मीडिया पर इस जवाब को शेयर करते हुए लिखा कि दो साल पहले हुई इस बातचीत के बारे में मैं आज भी सोच रहा हूं. पटेल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट
ट्वीट को 30 लाख से ज्यादा व्यूज और 24,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के जवाब से सोशल मीडिया के यूजर्स भी हैरान हैं. न्यूयॉर्क स्थित वॉलनाट ने साल 2022 में प्री-सीड राउंड में 3.6 मिलियन डॉलर जुटाए थे. आमतौर पर लोग जॉब ऑफर का जबाव इस तरह से नहीं देते हैं. यही वजह है कि महिला इंजीनियर का जवाब सभी को हैरान कर रहा है.
रोशन पटेल पिछले महीने भी सुर्खियों में थे जब उन्होंने एआई का इस्तेमाल करके एक नकली लिंक्डइन प्रोफाइल बनाया था. इसके बाद 24 घंटे के भीतर फंडिंग ऑफर प्राप्त करने का दावा किया था.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू