Feedback
घर की मरम्मत करवा रहे एक शख्स के हाथ ‘खजाना’ लग गया. एक झटके में शख्स मालामाल हो गया. उसके हाथ करीब 50 लाख रुपये आ गए. लेकिन वो इन पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सका. खुद उसने इसके पीछे की कहानी बताई है. मामला स्पेन के लुगो सिटी का है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, तोनो पाइनिरो नाम के शख्स ने उत्तर-पश्चिमी स्पेन में एक घर खरीदा था. जिस वक्त वो घर की मरम्मत करवा रहा था उसे दीवार के मलबे से कुछ कनस्तर मिले. जब पाइनिरो ने इन्हें चेक किया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि इन कनस्तरों में कैश भरा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 48 लाख 14 हजार रुपये थी.
हालांकि, पाइनिरो की ये खुशी कुछ ही देर में गायब हो गई. जब उसे पता चला कि जो स्पेनिश करेंसी (Spanish Peseta) उसे घर के मलबे से मिली है वो अब चलन में नहीं है. उसे 2022 में ही बैन कर दिया गया था. Peseta 1868 से 2002 के बीच स्पेन की मुद्रा थी.
पाइनिरो ने जब कैश को भुनाने की कोशिश की, तो उसने पाया कि अधिकांश नोट इतने पुराने हो चुके थे कि वे नई करेंसी में चेंज नहीं किए जा सकते थे. उसे यह भी बताया गया कि बैंक ऑफ स्पेन ने पुराने नोटों को स्वीकार करना बंद कर दिया है. क्योंकि नोट बदलवाने की समय सीमा खत्म हो गई है. इस तरह पाइनिरो को मिला सारा कैश बेकार हो गया.
उन्होंने बताया कि घर करीब चार दशक पुराना है. खरीदने के बाद बाद हाल ही में इसके रेनोवेशन का काम शुरू किया गया. इसी दौरान दीवार तोड़ते वक्त पैसों से भरे कनस्तर मिले. हालांकि, ये पैसे अब किसी काम के नाम नहीं है.
पाइनिरो का कहना है कि शायद पुराने घर मालिक ने नमी से पैसों को बचाने के लिए उन्हें कनस्तर (टीन के डिब्बों) में भरकर रखा था. फिलहाल, पाइनिरो मलबे से मिले पैसों को याद के तौर संभाल रखेंगे. वो इन्हें रद्दी में नहीं फेकेंगे.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू