Feedback
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने शनिवार को यूजर्स को बड़ा संकेत दिया है. मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब यूजर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर शुल्क चुकाना होगा. इसके साथ ही यदि यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा. मस्क ने कहा- कई लोगों के लिए यह आय का एक महत्वपूर्ण सोर्स बनेगा और उन्हें आपके लिए (यूजर्स) अच्छा कंटेंट तैयार करने में ज्यादा समय लगाने के लिए मजबूर करेगा.
इससे पहले मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था. मस्क ने कहा था कि जो यूजर्स ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा. एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर 12 अप्रैल को ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे. इससे पहले ही मस्क ने ऐलान कर दिया था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा.
मीडिया पब्लिशर्स को चार्ज लेने की मिलेगी अनुमति
अब शनिवार को एलॉन मस्क ने ट्वीट किया और बताया कि ट्विटर अगले महीने से मीडिया प्रकाशकों को अपने आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की अनुमति देगा. यूजर्स से ‘प्रति लेख के आधार’ पर शुल्क लिया जाएगा और यदि वे मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी आय कंटेंट क्रिएटर्स के पास जाती है, हम कुछ भी नहीं रखते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का Blue Tick अब तक कैसे? Elon Musk से पूर्व Twitter India चीफ का सवाल
प्रति आर्टिकल के आधार पर ले सकेंगे चार्ज
टेक अरबपति मस्क ने कहा कि अगले महीने शुरू होने वाला यह प्लेटफॉर्म मीडिया प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा. उन्होंने कहा- जो यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करेंगे और वे कभी-कभार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो प्रति लेख के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि यह मीडिया संगठनों और पब्लिक दोनों के लिए एक बड़ी जीत होनी चाहिए.
Rolling out next month, this platform will allow media publishers to charge users on a per article basis with one click.
This enables users who would not sign up for a monthly subscription to pay a higher per article price for when they want to read an occasional article.…
Elon Musk से बदला! Twitter से ब्लू टिक हटते ही इस शख्स ने कहा- अब Tesla कार खरीदने का प्लान कैंसिल
क्या है ट्विटर ब्लू?
ट्विटर ने ऐलान किया था कि कंपनी पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू करने जा रही है. शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था. इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत की गई. इसके तहत जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे, वे ही अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक ले सकेंगे. ट्विटर पहले ही साफ कर चुकी है कि जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है, अगर वे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, तो उनका ब्लू टिक हटा लिया जाएगा.
‘सबका BlueTick रिमूव करेगा तेरा एलॉन…’, Twitter यूजर्स ने मीम्स से बयां किया हाल-ए-दिल!
ब्लू टिक के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा?
अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.
छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
ट्विटर पर अब तीन तरह के टिक मिल रहे
ट्विटर पर पहले वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था. कंपनी अब तीन तरह के मार्क दे रही है. ट्विटर पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू