Feedback
देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत में बारिश और हवाओं की वजह से गर्मी से राहत है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले दो दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दो दिन बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है. 
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 03 मई को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 07 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, 08 मई से दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. 
दिल्ली में कब-कब होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में 04 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के इलाकों में बर्फबारी भी संभव है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. 
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By