Feedback
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान सड़कों पर हैं. जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है तो वहीं अब उनके समर्थन में खिलाड़ियों के साथ ही छात्र भी खुलकर आते नजर आ रहे हैं. जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता कृष्णा पूनिया ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में मार्च निकालने का ऐलान किया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता और अब कांग्रेस की नेता कृष्णा पूनिया आज जयपुर में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में मार्च निकालेंगी. इस मार्च में खेल से जुड़ी कई हस्तियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज आर्ट्स फैकल्टी में प्रदर्शन का ऐलान किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से पहलवानों के समर्थन में आयोजित इस प्रोटेस्ट में बजरंग पूनिया भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस की आर्ट्स फैकल्टी के गेट नंबर चार पर छात्र दोपहर 12 बजे से प्रोटेस्ट कर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेंगे.
मेनका गांधी का भी आया बयान
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने पर सियासत भी खूब हो रही है. प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता जंतर-मंतर पहुंचकर पहलवानों के धरने को समर्थन दे चुके हैं तो वहीं अब बीजेपी सांसद मेनका गांधी का भी इसे लेकर बयान आया है.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठी पहलवानों को लेकर कहा है कि ये अफसोस की बात है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान करें कि उनको न्याय मिले. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू