Feedback
महाराष्ट्र एटीएस ने भिवंडी इलाके में एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. एटीएस से बचने के लिए एक आरोपी ने बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से सामान जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, Mumbai ATS को सूचना मिली थी कि भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में गौरी पाड़ा स्थित एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा है. सूचना के बाद एटीएस ने देर शाम छापा मारा.
इस दौरान एटीएस के छापे की भनक लगते ही अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को ऑपरेट करने वाले ने ATS की गिरफ्त से बचने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगी दी. छलांग लगाने से पहले उसने सारा सामान बगल के कंपाउंड में फेंक दिया था.
बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले की नहीं हो सकी शिनाख्त
बिल्डिंग से छलांग चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भोईवाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए IGM अस्पताल भेज दिया. पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है. फिलहाल ATS मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही फ्लैट के मालिक की तलाश
जिस इमारत के फ्लैट में यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा था, उक्त फ्लैट के मालिक को पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को उसके बारे में पता नहीं चला है. पुलिस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के सिम बाक्स समेत दूसरे सामान को जब्त कर लिया है. भिवंडी पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू