Feedback
डंडे से बुरी तरह से पीटे जाने के कारण पिटबुल डॉग के जबड़ा टूट गया. साथ ही उसके 8 दांत भी टूट गए. हमले के कारण उसके मुंह से खून की धार लग गई थी. घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दो युवक घर में घुसकर खाट पर सो रहे कुत्ते पर डंडे से हमला करते नजर आए थे.
दरअसल, मामला यूपी के गाजियाबाद में सोमवार शाम को हुआ था. देवेंद्र के घर में एक साल का पिटबुल डॉग पला हुआ है. उसका नाम मोती है. वर्तमान में देवेंद्र के घर में निर्माण कार्य चल रहा है. उसके पड़ोस में नोमान और इमरान रहते हैं. सोमवार की शाम को इमरान और नोमान हाथ में मोटा डंडा लेकर घुसे और खाट पर लेटे मोती पर एक के बाद डंडे से वार कर दिए. हमले से कुत्ता अपने आप को बचा नहीं सका. देखते ही देखते देवेंद्र के घर में चीख मच गई.
इमरान और नोमान के पीटे जाने से मोती के मुंह से खून बहने लगा और वह निढाल होकर घाट पर ही पड़ा रहा. इधर, देवेंद्र की परिवार की महिलाओं ने इमरान और नोमान को रोकने की कोशिश की दोनों ने उनको भी घायल कर दिया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों युवकों के हाथ में मोटे-मोटे डंडे हैं. वहीं, देवेंद्र की परिवार की महिलाएं चीख रही हैं, चिल्ला रही हैं.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में केस दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में हमला करने वालों ने कहा था कि पिटबुल उनकी बेटी पर भौंकता था. वहीं, देवेंद्र की पत्नी रानी का कहना है कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है. पड़ोसी की बेटी निर्माण सामग्री से खेल रही थी. इस दौरान मोती (पिटबुल) उन पर भौंकने लगा था. लेकिन हम लोगों ने मोती को अंदर कर दिया था. बाद में इन लोगों ने उस पर हमला किया. इन लोगों ने मेरी ननद पर भी हमला किया.
जबड़ा टूटा, 8 दांत भी टूटे, खूब बहा खून
रानी ने पुलिस को बताया कि डंडे से पीटे जाने के कारण मोती खून से लथपथ हो गया था. उसका ऊपरी और नीचे का जबड़ा टूट गया है और 8 दांत भी टूट गए हैं. हम उसके इलाज के लिए बहुत परेशान हुए. फिर नोएडा में हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल डिस्पेंसरी लेकर पहुंचे थे. यहां उसकी सर्जरी हुई है. मोती के इलाज में 70 हजार रुपये लग चुके हैं.
इंसानों से डर रहा है पिटबुल
हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल डिस्पेंसरी के संजय मोहापात्रा ने कहा कि पिटबुल आक्रामक नहीं लग रहा है. घटना के बाद से वह इंसानों से डर रहा है. हमले के कारण उसका बहुत खून बह गया. सर्जरी के दौरान उसके जबड़े में प्लेट लगाई गई है. उसे ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू