Feedback
राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने लड़कियों के अश्लील वीडियो स्पाई कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किए हैं. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सीसीटीवी लगाने के काम करता है और कंप्यूटर का काम भी करता है. उसका मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.
दरअसल, उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने रहने के लिए बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में फ्लैट किराए पर लिया था. उसे यह फ्लैट लड्डो का मौहल्ला थाना बस्सी चितौडगढ हाल वर्धमान कॉम्पलेक्स नाथद्वारा थाना के रहने वाले 36 साल के राज सोनी पुत्र कन्हैया लाल ने किराए पर दिया था.
पीड़िता ने बताया कि फ्लैट लेने के कुछ दिनों बाद राज मरम्मत कराने का बोलकर आया था और पूरे घर हिडन (स्पाई) कैमरा लगा कर चला गया था. पीड़िता ने बताया कि उसे इसके बारे में कुछ भी भनक नहीं लगी. एक दिन उसकी नजर फ्लैट में लगे स्पाई कैमरे पर गई तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. 
ऑनलाइन देखा करता था सारी गतिविधि
पीड़िता के मुताबिक राज ने अपने फ्लैट में लगे इंटरनेट राउटर के जरिए अपने मोबाइल में कैमरोंं का एक्सिस ले रखा था. वह दिन भर फ्लैट के अंदर की गतिविधियां ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देखा करता था. राज ने हिडन कैमरों से कई सारे अश्लील वीडियो अपने पास रिकॉर्ड कर लिए.
आरोपी किया गया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने राज को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल भी बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, राज कंप्यूटर और सीसीटीवी लगाने का काम करता है. उसके पास से कई सारा सामान बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By