इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के खत्म होने के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है. 7 जून से केनिग्स्टन ओवल में यह मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला खिताब हासिल करने उतरेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी इंग्लैंड में कर रहे हैं. भारत के ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं तो पुजारा इंग्लिश काउंटी में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं. ससेक्स टीम की कप्तानी करते हुए पिछले तीन मुकाबलों में रनों का अंबार लगाते हुए टॉप पर जगह बना रखी है.-Pujara/Instagram)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के खत्म होने के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है. 7 जून से केनिग्स्टन ओवल में यह मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला खिताब हासिल करने उतरेगी. इस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.-AP
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए वही भूमिका अदा करते हैं जो कभी भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ निभाया करते थे. मिस्टर भरोसेमंद और द वॉल जैसे नाम से पहचाने जाने वाले कोच द्रविड़ के संन्यास के बाद से पुजारा ने भी पिछले लगातार कई सालों से उनकी जगह इस जिम्मेदारी को निभाया है. -AP
चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था लेकिन काउंटी में खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी जमाते हुए टीम में वापसी की. बांग्लादेश के दौरे पर टेस्ट करियर का तेज शतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी जमकर बल्लेबाजी की.-AP
चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए इस सीजन काउंटी में 3 मैच में 2 शतक जमाते हुए 332 रन बना दिए हैं. पिछले 11 काउंटी मुकाबलों में इस बैटर ने टीम के लिए एक दो नहीं बल्कि कुल 7 शतकीय पारी खेल डाली है. पिछले सीजन में 8 मैच खेलने के बाद 1094 रन बनाए थे. इसमें 3 डबल सेंचुरी शामिल थी और औसत 109.40 का रहा था. इस सीजन की शुरुआत में 2 शतक जमाकर उन्होंने सेंचुरी की संख्या 7 तक पहुंचा दी.-AP

MS Dhoni 20th Over IPL History: कोई नहीं है टक्कर में… 290 गेंद, 709 रन, आईपीएल में 20वें ओवर के बादशाह हैं एमएस धोनी
दुनिया के सबसे बड़े रईस से सीखें, कैसे बनें गरीब से अमीर ? आसान है सपने पूरे करना और करोड़पति बनना !
जेल के स्पोर्ट्स टीचर से स्टोर खोलने तक की कहानी, वर्ल्ड कप जीतने वाले 2 कप्तान भी यहां कर चुके हैं काम
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी इंग्लैंड में कर रहे हैं. भारत के ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं तो पुजारा इंग्लिश काउंटी में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं. ससेक्स टीम की कप्तानी करते हुए पिछले तीन मुकाबलों में रनों का अंबार लगाते हुए टॉप पर जगह बना रखी है.-Pujara/Instagram)

source

By