Feedback
पंजाब पुलिस समेत तमाम एजेंसियों के लिए छलावा बन चुके खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने अपने सरेंडर के लिए जमीन तलाशने की शुरुआत कर दी है. वो पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों या कोर्ट के सामने सरेंडर करने की बजाय सिखों के किसी बड़े धार्मिक स्थल या समागम के बीच खुद को कानून के हवाले करना चाहता है, ताकि सिखों के बीच वो अपनी छवि चमका सके और खुद को बड़े खालिस्तानी लीडर के तौर पर स्थापित कर सके. वहीं, अनिल एंटनी के भाजपा जॉइन करने के बाद उनके छोटे भाई अजीत एंटनी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने गुस्से में ऐसा फैसला लिया है और भगवा पार्टी उन्हें ठीक उसी तरह बाहर कर देगी जैसे कि ‘कड़ी के पत्तों’ को इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1) गुरुद्वारा और सरेंडर की प्लानिंग… पढ़ें अमृतपाल की साजिश की ‘इनसाइड स्टोरी
अमृतपाल के इस प्लान ए और प्लान बी की बात करेंगे, साथ ही उसके सरेंडर का पूरा ब्लू प्रिंट भी समझेंगे, लेकिन आइए पहले उसके सरेंडर की उस तैयारी को समझते हैं, जो ना सिर्फ फेल हो गई, बल्कि जिसकी वजह से उसके सरेंडर की ये खुफिया तैयारी भी काफी हद तक बेनकाब हो गई.
2) ‘…कड़ी के पत्ते की तरह इस्तेमाल के बाद बाहर फेंक दिया जाएगा’, अनिल एंटनी के फैसले पर छोटे भाई ने दिया ये बयान
अनिल एंटनी के भाजपा जॉइन करने के बाद उनके छोटे भाई अजीत एंटनी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई ने गुस्से में ऐसा फैसला लिया है और भगवा पार्टी उन्हें ठीक उसी तरह बाहर कर देगी जैसे कि ‘कड़ी के पत्तों’ को इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली स्थित उनके मुख्यालय में अनिल को भाजपा की सदस्यता स्वीकार करते देख उनके पिता बहुत दुखी हुए थे.
3) उमेश मर्डर केस: 42 दिन बाद भी शाइस्ता और पांचों शूटर फरार, आईफोन का कर रहे हैं इस्तेमाल!
 
उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार पांचों शूटरों को पनाह देने वालों में उमर और अली के पुराने मददगार भी रडार पर हैं. पुलिस को शक है कि असद अपने ऐसे मददगार के पास, जिसका पहले कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है. यूपी पुलिस की टीमों ने एक बार फिर कॉल डिटेल और सर्विलांस में मिले डाटा और वॉट्सऐप चैट को खंगालना शुरू किया.
4) ‘पहले सिर्फ रमजान में ही रहती थी 24 घंटे बिजली’, अमित शाह ने अखिलेश को उन्हीं के गढ़ में घेरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए सूबे की पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त किया है. पहले की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि धूमिल कर दी थी.
5) ‘राजा को गद्दी से उतार दिया गया है…’, जिस पोर्न स्टार को सीक्रेट पेमेंट कर ट्रंप ने चुप कराया, उसने खोली जुबान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट पेमेंट देकर चुप कराने का आरोप है. आरोप है कि ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में स्टॉर्मी को 1.30 लाख डॉलर की सीक्रेट पेमेंट की थी. ताकि वह ट्रंप के साथ अपने संबंधों को लेकर मुंह बंद रख सके.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By