Feedback
खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम राउंड में है. इस बीच, हनुमानजी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. 2024 आम चुनाव से पहले एनसीपी बॉस शरद पवार ने एक सियासी गुगली फेंकते हुए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक सनसनी मचा दी है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद वॉन्टेड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का फेसबुक पोस्ट सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मानहानि केस में दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है.
‘बजरंग बली को ताले में बंद करने का फैसला किया…’, कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बरसे PM मोदी
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम राउंड में है. इस बीच, हनुमानजी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई समेत नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है. इस पर बीजेपी ने इस पूरे मसले को हनुमानजी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में निशाना साधा और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. पहले श्री राम को ताले में बंद किया था.

शरद पवार के बाद कौन संभालेगा NCP का सियासी ताज? अजित पवार-सुप्रिया सुले किसे मिलेगी जिम्मेदारी?
2024 आम चुनाव से पहले एनसीपी बॉस शरद पवार ने एक सियासी गुगली फेंकते हुए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक सनसनी मचा दी है. महाराष्ट्र और देश की की राजनीति के बड़े शख्सियत शरद पवार ने बाउंसर फेंकते हुए कहा है कि वे पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं.
गोल्डी बराड़ ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी, कहा- गोगी के कत्ल में शामिल सभी लोग मरेंगे
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद वॉन्टेड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का फेसबुक पोस्ट सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि टिल्लू की हत्या हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने की है. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी टिल्लू ने ली थी, जो शुरू से ही हमारा दुश्मन था. आज इसकी हत्या कर योगेश और तीतर ने सभी भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया है.
मानहानि केस: राहुल गांधी को गुजरात HC से फिलहाल राहत नहीं, कोर्ट छुट्टी के बाद सुनाएगा फैसला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मानहानि केस में दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने इस मामले में कांग्रेस नेता को अंतरिम संरक्षण देने से इनकार किया है. गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है. दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट गर्मी की छुट्टी के बाद आदेश पारित करेगा.
इस्तीफा वापसी की मांग पर अड़े समर्थक, अजित-सुप्रिया ने फोन पर कराई पवार से बात
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. पवार ने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे. शरद पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन पर ये ऐलान किया. उधर, पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता भावुक हो गए और नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ता और नेता उनसे पद पर बने रहने की अपील कर रहे थे. इस बीच अजित पवार प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे.
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By