Feedback
आज की खास खबरों की बात करें तो दुबई से लौटने के महज छह महीने के भीतर अमृतपाल सिंह पंजाब में इतना पॉपुलर कैसे हो गया कि उसने अपनी फौज खड़ी कर ली. अमृतपाल के पीछे कौन लोग हैं. वहीं मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी के बयान पर गुजरात की सूरत सेशंस कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है. वहीं विजय माल्या को लेकर सीबीआई ने पूरक चार्जशीट कोर्ट में दायर की है, जिसमें बताया है कि जब किंगफिशर एयरलाइंस संकट में थी, उस समय माल्या विदेशों में प्रॉपर्टी खरीद रहा था.
1- पप्पलप्रीत, किरणदीप, बुक्कनवाला, तूफान सिंह… ISI हैंडलर से खालिस्तानी एजेंडे की साजिश तक… ये हैं अमृतपाल के राइट हैंड 
दुबई से लौटने के महज छह महीने के भीतर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में पॉपुलर हो गया. वह एक ड्राइवर से वारिस पंजाब दे का चीफ बन गया, खुद की सेना खड़ी कर ली. किसी शख्स के लिए इतने कम समय में अकेले यह सब कर पाना आसान नहीं होता. जानते हैं अमृतपाल के पीछे कौन लोग थे, जो उसे इतना सपोर्ट कर रहे थे.
2- ‘मोदी सरनेम’, चार साल पुराना राहुल का बयान, सूरत कोर्ट आज सुना सकता है फैसला 
राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. इसको लेकर कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है.
3- क्या नए वैरिएंट से आएगी कोरोना की नई लहर, बढ़ते मामले कितने चिंताजनक? जानिए डॉ. गुलेरिया से जरूरी सवालों के जवाब 
देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि बढ़ते मामलों को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है.
4- Exclusive: वीडियो रिकॉर्ड कर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था अमृतपाल, इंस्टाग्राम चैट और ऑडियो क्लिप से बड़ा खुलासा 
भगोड़े अमृतपाल को लेकर आजतक ने बड़ा खुलासा किया है. खालिस्तानी की आवाज बुलंद करने वाला अमृतपाल कोई संत नहीं बल्कि एक फ्रॉड है. वो महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करता है. आजतक को अमृतपाल सिंह के कई ऑडियो क्लिप्स मिले हैं, जिनमें उसे एक व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो है, जिसे वो वायरल कर सकता है.
5- बैंक के करोड़ों डकार कर देश छोड़ने वाले विजय माल्या ने विदेश में खरीदी 330 करोड़ की प्रॉपर्टी 
भगोड़े विजय माल्या ने साल 2015-16 में यूके में 80 करोड़ और फ्रांस में 2008 में 250 करोड़ की संपत्ति खरीदी थीं. उस दौरान एयरलाइंस गंभीर नकदी संकट का सामना कर रही थी और माल्या ने बैंक का लोन नहीं चुकाया था. 
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By