Feedback
बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इमरान को सत्तारूढ़ PML-N का ‘दुश्मन’ करार दिया. साथ ही कहा कि वह देश की राजनीति को उस प्वाइंटपर ले गए हैं जहां या तो (इमरान) हत्या कर दी जाएगी या हमारी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना बम फूटा है. यहां एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें…
6 वाहन, 45 पुलिसकर्मी… अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस, राजस्थान से MP में हुई काफिले की एंट्री
बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है. अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं. अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी. इस दौरान सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना है.
 
‘मुल्क वहां पहुंच गया है जहां या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम,’ पाक के गृह मंत्री का बयान
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इमरान को सत्तारूढ़ PML-N का ‘दुश्मन’ करार दिया. साथ ही कहा कि वह देश की राजनीति को उस प्वाइंटपर ले गए हैं जहां या तो (इमरान) हत्या कर दी जाएगी या हमारी. सनाउल्लाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम. क्योंकि इमरान इस देश की राजनीति को अब उस मुकाम पर ले गए हैं, जहां दोनों में से एक ही रह सकता है. या तो पीटीआई या फिर पीएमएल-एन. उन्होंने कहा कि पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए उसके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं. इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है. वह अब हमारा दुश्मन है और उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा.
UP: काफिले में घुसने की तैयारी कर रहे अतीक अहमद के गुर्गे! पुलिस कप्तानों को भेजा गया सख्त अलर्ट
Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही सभी जिलों के कप्तान अपने जिले में अतीक अहमद के रूट के काफिले के रूट को क्लियर कराएंगे. अतीक अहमद को लाने वाले काफिले के रूट को क्लियर रखा जाएगा. पुलिस हेडक्वार्टर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि रास्ते में ट्रैफिक जाम या किसी भी तरह का अवरोध ना आने पाए. काफिले में कोई भी नई गाड़ी शामिल ना होने पाए और कहीं भी रुकने पर अतीक अहमद से कोई भी बातचीत ना करने पाए.
UP: लखीमपुर खीरी में कोरोना से हड़कंप, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 37 छात्राएं पाई गईं संक्रमित
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना बम फूटा है. यहां एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया. इस समय जिले में कोरोना के 41 एक्टिव मामले हैं.
 
‘वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गए और उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान न देने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबसे उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, तबसे यह पहली बार था कि उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर हमला किया हो. 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By