नीरज कुमार, बेगूसराय.बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत चेरिया बरियापुर थाना में मौजूद पुलिसकर्मी उस वक्त दंग रह गए, जब एक छोटा बच्चा पहुंचा और महिला हेल्प डेस्क के अधिकारी से अपनी मां को न्याय दिलाने की गुहार लगाने लगा. बच्चे के अनुसार उसकी मां के साथ घर में उसके पापा और दादा-दादी मारपीट करते हैं. बच्चे ने महिला हेल्प डेस्क के अधिकारी रिशा कुमारी से कहा कि आप मेरी मां को बचा लीजिए. बच्चे की बातों को सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग दंग रह गए. जानकारी के अनुसार, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर पंचायत के वार्ड 7 में एक महिला को उसके पति, देवर और सास-ससुर ने घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की. इस घटना में महिला जख्मी हो गई.
2KM पैदल चल मां को बचाने की गुहार लगाई
पहली कक्षा में पढ़ने वाले 5 साल के राजा कुमार को उनके साथी ने बताया उनकी मां को पिता और दादा-दादी पीट रहे हैं. थोड़ी देकर राजा बिल्कुल शांत रहा और सोच में पड़ गया. इसके बाद राजा किसी को बताए बगैर अपने नन्हे कदमों से पग भरते हुए अपने गांव दानापुर से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर चेरिया बरियारपुर थाना पहुंच गया. थाने में थके हारे बदहवाश बच्चे को देखकर महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवान हैरत में पड़ गये.
महिला हेल्प डेस्क देख रही अधिकारी रिशा कुमारी ने बच्चे को बैठने को कहा तो वह रोने लगा. बच्चे को शांत कराकर आने का कारण पूछा. राजा ने महज दो मिनट में पूरी घटना की जानकारी दे दी.
राजा के शराबी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
5 वर्षीय राजा की फरियाद सुनकर पुलिस अधिकारी रिशा कुमारी भी द्रवित हो गई. थाने में बैठाकर सबसे पहले बच्चे को चुप कराया और खाने के लिए फल मंगवाकर दिया. पुलिस की टीम तुरंत तैयार होकर बच्चे को साथ लेकर उनके घर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. पुलिस अधिकारी रिशा कुमारी ने बताया कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं, उसे जो दिखा वह आकार बोला.
वहीं उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि राजा का पिता मुन्ना तांती शराबी है. शराब पीकर वह अक्सर लड़ाई और मारपीट की घटना को अंजाम देता है. शराब के नशे में ही वह राजा की मां के साथ मारपीट की और पड़ोसी से भी झगड़ा किया. पुलिस ने राजा के पिता को मुन्ना तांती को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद मुन्ना तांती को मंझौल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं राजा की मां रूपम देवी ने बताया कि घर में अक्सर जमीन विवाद को लेकर झंझट होता है. इसको लेकर कभी-कभी विवाद बढ़ जाता है तो मारपीट करने लगते हैं. राजा को समझ नहीं आया और वह सीधे थाना पहुंच गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar News

iPhone 14 Discount: फ्लिपकार्ट, अमेजन, विजय सेल, क्रोमा, सभी जगहों पर ऑफर, पर ये है सबसे बेस्ट डील!
IPL 2023 में इन 3 गेंदबाजों की हो रही है बलभर कुटाई, उड़ाए 300 से अधिक रन
कोहली को गंभीर से उलझना पड़ेगा महंगा! पूरे IPL सीजन पर लग सकता है प्रतिबंध, दिग्गज पर 11 मैच का लग चुका है बैन

source

By