रिपोर्ट : नीरज कुमार
बेगूसराय. कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में परिवर्तन होता दिख रहा है. बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल में भी मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए लगातार संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में इंडियन ऑयल के सौजन्य से बेगूसराय में प्रदेश का सबसे बड़ा शिशु वॉर्ड बनाया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस बच्चों के लिए 50 बेड का बाल चिकित्सा वॉर्ड जनवरी में ही तैयार हो गया था, अब 27 अप्रैल से बच्चों का इलाज भी शुरू हो गया है. यहां जन्म से 19 वर्ष तक के बच्चों की बीमारियों का इलाज किया जाएगा.
सदर अस्पताल में चार करोड़ की राशि से बरौनी रिफाइनरी ने सीएसआर फंड से 50 बेड का अत्याधुनिक डेडिकेटेड शिशु वॉर्ड बनवाया है. यहां जिले के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार ने ओपीडी में आए छोटे-छोटे बच्चों का स्वास्थ परीक्षण शुरू कर दिया है. फिलहाल इसे शुरू करने के लिए चार शिफ्ट में कर्मी की जरूरत पड़ेगी. यहां 16 स्टाफ नर्स और 4 चिकित्सकों की जरूरत है और इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों से स्टाफ नर्स को जिला मुख्यालय बुलाया है. सदर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स को शिशु वॉर्ड में तैनात किया जाएगा. साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा अन्य स्टाफ की जल्द ही ड्यूटी लगाई जाएगी.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार ने न्यूज 18 लोकल से कहा कि चमकी बुखार, मलेरिया, डूबने की घटना या किसी गंभीर बीमारी का इलाज यहीं हो जाएगा. किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अब पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां 10 बीआईसीयू बेड, 10 एचडीयू बेड, 30 बेड के जेनरल वॉर्ड को मेडिकल सुविधा से लैस किया गया है. सदर अस्पताल में बने इस बाल अस्पताल में सुरक्षा सुविधाओं के साथ-साथ ऊर्जा दक्ष प्रणाली और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 100 केवीए का डीजी सेट भी उपलब्ध कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News, Health Facilities

जज्‍बे को सलाम: अंकिता ने अपनी मां को डोनेट किया था 75% लिवर, अब तीन मेडल के साथ दी श्रद्धांजलि
PHOTOS: आपको भी मिल सकती है गोल्डन ट्रॉफी और नगद इनाम, बस करना होगा ये काम
अब आपकी जेब में भी होगा चमचमाता iPhone 14, अमेजन पर है जबरदस्त डील, जानकर मना नहीं कर पाएंगे!

source

By