Feedback
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर कोतवाली में कांग्रेस नेता और ट्रेनी IPS अफसर के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान थाने में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंच गए और काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो थाने में नेताओं का झमघट लग गया. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस अधीक्षक ने 3 दिन में मामले की जांच का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद गुटखे से शुरू हुआ था.
दरअसल, महेश द्विवेदी नाम का कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी काम से थाने गया था. इसी बीच ट्रेनी IPS विकास कुमार थाने पहुंच गए. विकास कुमार ने महेश को गुटखा खाते देखा तो वे भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने लात मार दी. इसके बाद महेश ने सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य को बुला लिया.
कार्यकर्ता को लात मारने की बात को लेकर सुशील मौर्य और ट्रेनी IPS विकास कुमार के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. दोनों ओर से धक्कामुक्की होने लगी और बात मारपीट तक पहुंच गई.
यहां देखें वीडियो
आरोप है कि ट्रेनी आईपीएस अफसर ने कांग्रेस नेता को थप्पड़ मार दिया. इस मामले की जानकारी हुई तो और अधिक संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और हंगामा कर दिया. इस दौरान कांग्रेसियों को समझाने-बुझाने में पुलिस वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अधिकारी माफी मांगें.
मामले के बाद बढ़ा दी गई ट्रेनी IPS की सुरक्षा
पुलिस अधिकारियों ने आईपीएस विकास कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सिटी कोतवाली प्रभारी के चेंबर में रखा. वहीं बाहर जवानों की तैनाती कर दी गई. कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार थाना परिसर के अंदर घुस रहे थे और CSP को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ASP, DSP के अलावा आस-पास के थाना प्रभारियों को भी बुला लिया गया. 
थाने के बाद एसपी कार्यालय पर की गई नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के बाद एसपी दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेखचंद जैन भी एसपी ऑफिस पहुंच गए. इस दौरान नेताओं व अफसरों के बीच बातचीत होती रही. अंत में SP जितेंद्र मीणा ने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया कि 3 दिन में घटना की पूरी जांच की जाएगी. इसके बाद लोग शांत हुए.
मामले को लेकर क्या बोले सांसद प्रतिनिधि?
सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने कहा कि हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता महेश द्विवेदी ने मुझे कॉल कर बताया कि सिटी कोतवाली में CSP विकास कुमार ने एक लात मार दी है. इसके बाद थाने पहुंचा. CSP से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो गुटखा खाकर आया है और मारूंगा. इसके बाद मैंने कहा कि यदि उसने गुटखा खाया है तो मना करना चाहिए.
तीन दिन में अधिकारी करेंगे मामले की जांच-पड़ताल
कांग्रेस कार्यकर्ता महेश द्विवेदी ने कहा कि मैं अपने काम से गया था. कोतवाली में गेट के पास खड़ा था, तभी सीएसपी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने लात मार दी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि अधिकारी सीसीटीवी देखकर जांच करेंगे. 3 दिन का समय मांगा है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नवोदिता ने कहा कि सुशील की तरफ से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जाएगी. जो भी न्यायसंगत कार्रवाई होगी, की जाएगी.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By