Feedback
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को क्रिकेट विराट कोहली की बेटी के लिए यौन टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ दायर FIR और चार्जशीट को खारिज कर दिया है. शख्स हैदराबाद का रहने वाला एक तकनीकी विशेषज्ञ (Techie) है. आरोप था कि इसी युवक ने भारत-पाक टी-20 फाइनल में हार के बाद विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी के खिलाफ ट्विटर हैंडल पर यौन हिंसा से जुड़ी टिप्पणी (रेप की धमकी) की थी.  
नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था आरोपी

अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाने के लिए शिकायतकर्ता की ओर से एक सहमति हलफनामा दायर किया गया, जिसके आधार पर इस मामले को निरस्त किया गया. मामले की शिकायत एक्विलिया नॉर्मन डिसूजा ने की थी, जो इस स्टार जोड़ी के मैनेजर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले नवंबर 2021 में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इसी महीने मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे जमानत दी थी. जमानत के आधार के लिए अदालत ने कहा था कि आरोपी पर प्रथम दृष्टया आईटी अधिनियम की धारा 67 बी के तहत मामला नहीं बनता है. 
धारा 67बी के तहत मिली थी जमानत

बता दें कि धारा 67बी (IT Act 2000) के तहत, काम वासना भड़काने वाली क्रियाओं आदि में बच्चों को चित्रित करने वाली सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित करने के लिए सजा का प्रावधान है. अदालत ने कहा था कि इस व्याख्या के आधार पर आरोपी पर मामला नहीं बनता है. जमानत दिए जाने के बाद, आरोपी ने 2022 में मामले को ही रद्द करने की एक याचिका दायर की थी, जहां जून 2022 में पुलिस को नोटिस जारी किया गया था, और फिर इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई की गई.
जमानत दिए जाने के बाद, आरोपी ने 2022 में एक रद्द करने की याचिका दायर की, जहां जून 2022 में पुलिस को नोटिस जारी किया गया था, और आखिरकार सोमवार को ही इस पर सुनवाई हुई.
कोर्ट में बोला आरोपी- JEE का रैंक होल्डर हूं

इस मामले में यह भी कहा गया था कि, ट्वीट वायरल होने के बाद ही हटा दिया गया था, जिससे पता चलता है कि आरोपी के आईपी एड्रेस का दुरुपयोग हुआ होगा, ताकि उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए समस्या पैदा हो. इसके साथ ही मामले में हैकिंग की आशंका भी जताई गई थी. आरोपी ने अपनी याचिका में कहा था कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह सभी शर्तों के पालन के लिए तैयार है. इसी दौरान उसने अपनी आंखों की मेडिकल समस्या भी सामने रखी थी. आरोपी ने कहा कि वह मेधावी जेईई रैंक होल्डर है और यह मामला उसके भविष्य की संभावनाओं को प्रभावित करेगा. हालांकि इस मामले में पारित किया गया विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है. 
10 प्वाइंट्स में जाने क्या था पूरा मामला

1. 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 विश्वकप में भारत को पाकिस्तान ने हराया, 31 अक्टूबर 2021 को इसी सिरीज में न्यूजीलैंड ने भी भारत को हरा दिया, इससे लोग बौखलाए
2. गुस्साए लोगों ने विराट कोहली व उनके परिवार को टारगेट करना शुरू किया. ट्विटर पर विराट की 10 महीने के बेटी के खिलाफ रेप की धमकियां देने जैसे ट्वीट सामने आए.
3. 2 नवंबर को दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिस को नोटिस जारी किया. 
4. 10 नवंबर को इस धमकी देने के आरोप में एक शख्स को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया. 
5. 21 नवंबर को सामने आया कि कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी. कोर्ट ने तर्क रखा था कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 67बी के तहत मामला नहीं बनता है.
6. जमानत मिलने के बाद, आरोपी ने मामला रद्द करने के लिए भी याचिका दायर की थी.
7. इस मामले में सोमवार 10 अप्रैल 2023 को सुनवाई हुई, FIR रद्द कर दी गई. 

 

Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By