बोकारो के सेक्टर 4 के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 11 बच्चों ने 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं.
कैलाश कुमार/बोकारो. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) द्वारा आईआईटी जेईई मेंस 2023 के दूसरे चरण का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोकारो के अलग-अलग  विद्यालयों के बच्चों ने जेईई के मेंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. जिले के कई बच्चों ने जेईई परीक्षा में 90 से अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं.
बोकारो के डीपीएस विद्यालय के कृष चंचल ने सर्वाधिक 99.83 परसेंटाइल के साथ बोकारो जिला में टॉप किया है. वहीं डीपीएस विद्यालय के हर्ष बियानी 99.72 परसेंटाइल लाकर दूसरे पर रहा. तीसरे नंबर पर चिन्मया विद्यालय की आकृति रही. जिसने 99.58 परसेंटाइल हासिल किया है.
DPS के 11 बच्चों को 99 से ज्यादा परसेंटाइल 
बोकारो के सेक्टर 4 के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 11 बच्चों ने 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं. वहीं 35 बच्चों को 95 से अधिक परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. बोकारो के सेक्टर 5 गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यालय टॉपर विवेक कुमार ने 97.61 परसेंटाइल हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया. वहीं, विद्यालय से 13 बच्चों ने जईई की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया .
दूसरे स्कूलों का भी जलवा
साथ ही चिन्मया विद्यालय स्कूल की आकृति जेईई परीक्षा में 99.58 परसेंटाइल के साथ विद्यालय टॉपर बनी. विद्यालय के 35 बच्चों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं सेक्टर 5 के अय्यप्पा विद्यालय के आदित्य आर्यन ने 99 परसेंटाइल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. जेईई की परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: JEE Exam, Jee main result

गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे 4 भारतीय क्रिकेटर, IPL ने पलटा पासा, धोनी संग WC खेलने वाला साथी तो नेट बॉलर तक बना
PHOTOS: भगवान हनुमान को भेंट की 751KG की गदा, लंबाई 22 फीट, चौड़ाई 7 फीट, यकीन करना मुश्किल
एसएस राजामौली फिर से रचेंगे इतिहास? ला रहे हैं बिग बजट फिल्म, 5 'बाहुबली' बनकर हो जाएंगी तैयार

source

By