चेक पर अंकों और शब्दों में संख्या को लिखा जाता है.
Lakh or Lac : चेक तो आपने भी कई काटे होंगे और कई आपको मिले भी होंगे. सभी में एक बात कॉमन भी दिखी होगी कि उस पर भरा गया अमाउंट अंग्रेजी में था. एक और बात है कि आपको अंग्रेजी में किसी चेक पर लाख की संख्या (1,00,000) Lac में लिखकर दी गई होगी तो किसी में Lakh लिखा गया होगा. अब सवाल ये उठता है कि लाख के लिए अंग्रेजी में कौन-सी स्पेलिंग सही रहेगी और अगर आपने बैंक के चेक या विड्रॉल फॉर्म पर गलत वाला लिख दिया तो क्या होगा. क्या इस बारे में रिजर्व बैंक की ओर से कोई गाइडलाइन है.
दरअसल, चेक पर अमाउंट को 2 तरह से भरा जाता है. एक न्यूमेरिक यानी अंकों में और दूसरा शब्दों में. अंकों में लिखने का तो एक स्टैंडर्ड है और सभी उसी का पालन करते हैं, लेकिन शब्दों में और खासकर अंग्रेजी में लिखने के लिए लोग अलग-अलग स्पेलिंग का इस्तेमाल करते हैं. कोई लाख को Lac के रूप में लिखता है तो किसी को Lakh लिखना सही लगता है. आप भी चेक पर लिखते समय अक्सर यह सोचते होंगे कि कौन-सी स्पेलिंग का इस्तेमाल करें और क्या लिखना सही रहेगा, तो आज हम आपके संशय को खत्म करते हैं.
ये भी पढ़ें – हारे का सहारा बनी TCS! अपनों को नहीं देगी ‘दर्द’, दूसरों का भी दूर करेगी दुख, क्या है दयालु कंपनी का प्लान?
क्या है सही स्पेलिंग
रिजर्व बैंक ने वैसे तो Lakh या Lac लिखने को लेकर आम आदमी के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन बैंकों के लिए इस बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं. रिजर्व बैंक ने अपने मास्टर सर्कुलर में साफ लिखा है कि 1 लाख की संख्या को अंग्रेजी में रिप्रेजेंट करने के लिए Lakh शब्द का इस्तेमाल किया जाए. इसका मतलब हुआ कि बैंकिंग की ऑफिशियल भाषा में Lakh ही सही शब्द माना जाएगा. रिजर्व बैंक के हर नोट और उसकी वेबसाइट पर भी Lakh का ही इस्तेमाल किया जाता है.
अगर Lac लिख दिया तो…
भारत में बोलचाल की भाषा में तो दोनों ही शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है और बैंकों में भी आपकी ओर से चेक पर लिखी दोनों ही स्पेलिंग चल जाती हैं. इसका मतलब यही है कि इस बारे में रिजर्व बैंक की ओर से आम आदमी के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है और बैंक में भी उनके चेक पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है. लिहाजा आप भी अपने चेक पर दोनों में से कोई भी स्पेलिंग लिखकर चेक जारी कर सकते हैं. हां, अंकों में लिखी संख्या में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, नहीं तो आपका चेक कैंसिल भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें – Meta का बड़ा ऐलान, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे चार्ज, चुकाने होंगे इतने रुपये
क्या कहते हैं शब्दकोश
इस बारे में डिक्शनरी खंगालने पर दोनों शब्दों के बिलकुल अलग मतलब भी दिखे. अंग्रेजी की डिक्शनरी में Lakh का मतलब अंकों को दर्शाने के लिए बताया गया है. इसे 100 हजार को लिखने की स्पेलिंग बताई गई है. वहीं, Lac का मतलब डिक्शनरी में कीड़े से निकला चिपचिता पदार्थ, जिसका इस्तेमाल वार्निशन, डाई और सीलिंग वैक्स बनाने में किया जाता है. अब तक समझ में आ गया होगा कि लिख आप भले ही कोई भी शब्द रहे हों, सही उसमें से एक ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Bank account, Banking services, Business news in hindi, Cheques and cards
कौन थीं नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी? घरवालों से बगावत करके एक्टर ने रचाई शादी, तलाक के बाद ही हो गया था निधन
वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला सहवाग जैसा बेरहम ओपनर, IPL में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर, पहली गेंद से मारता है छक्का!
CSK के स्टार ऑलराउंडर ने कर दिया कमाल, टी20 में पूरी की 'ट्रिपल सेंचुरी', IPL में मचाया धमाल