नींबू छिलके की चटनी (Lemon Peels Chutney). Image-Shutterstock
नींबू छिलके की चटनी रेसिपी (Lemon Peels Chutney Recipe): ज्यादातर इंडियन फूड्स में नींबू रस का इस्तेमाल किया जाता है. नींबू का रस डाइजेशन बेहतर करने के साथ खाने का स्वाद भी बढ़ाता है. आमतौर पर नींबू के छिलके को फेंक दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं नींबू के छिलके से टेस्टी और हेल्दी चटनी बनाई जा सकती है. ये बेहद स्वादिष्ट होती है. नींबू के छिलके की चटनी लंच या डिनर में सर्व की जा सकती है. नींबू के छिलका भी विटामिन सी रिच होता है जो कि इम्यूनिटी बूस्ट करने में मददगार होता है. नींबू के छिलके की चटनी ओरल हेल्थ को भी बेहतर बनाने में मदद करती है.
नींबू के छिलके की चटनी खाने का स्वाद भी बढ़ाने वाली होती है. आपने अगर कभी नींबू के छिलके की चटनी की रेसिपी ट्राई नहीं की है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे बेहद आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं नींबू के छिलके की चटनी बनाने की रेसिपी.
इसे भी पढ़ें: टीनएज में फायदेमंद है पालक-टमाटर का जूस, इम्यूनिटी बढ़ने के साथ वजन भी होगा कंट्रोल, 10 मिनट में होता है तैयार
नींबू के छिलके की चटनी बनाने के लिए सामग्री
नींबू के छिलके – 1/2 कप
हल्दी – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
तेल – 1 टी स्पून
नमक – 1/2 टी स्पून
नींबू के छिलके की चटनी बनाने की विधि
नींबू के छिलके की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के चार टुकड़े काट लें. इसके बाद नींबू का रस एक बाउल में निकालें और बीज को अलग कर लें. अब एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दें. बर्तन के ऊपर एक छलनी रख दें, जिस पर रस निकले हुए नींबू के छिलके डालकर फैला दें और छलनी को ढंक दें. इसके बाद नींबू छिलकों को स्टीम में तब तक पकाएं जब तक कि वे अच्छी तरह से गल न जाएं. इस विधि से नींबू के छिलके की कड़वाहट भी लगभग खत्म हो जाती है.
इसे भी पढ़ें: शरीर के अंग-अंग में एनर्जी भर देगी ऑरेंज-पपाया स्मूदी, स्वाद में भी है लाजवाब, 10 मिनट में करें तैयार
जब नींबू के छिलके नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें और छिलकों को ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद जब नींबू के छिलके ठंडे हो जाएं तो उन्हें मिक्सर जार में डालें और ऊपर से थोड़ा सा नमक डालकर छिलकों को दरदरा पीस लें. अब एक कड़ाही में 1 टी स्पून तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा डालकर भूनें. उसके बाद कुछ देर बाद नींबू का दरदरा पिसा मिश्रण डालें और हल्दी, चीनी और स्वादानुसार नमक मिक्स कर भूनें. 2 मिनट तक पकाने के बाद टेस्टी नींबू के छिलके की चटनी बनकर तैयार हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

'बाहुबली' हीरो संग प्राइवेट PIC लीक से लेकर सगाई तोड़ने तक, जब बड़े विवादों में रही ये एक्ट्रेस, धनुष से भी..
कितना मुश्किल है हिजाब पहनना? शोबिज छोड़ने वाली सना खान ने खोले राज, बोलीं- 'सिर में खुजली, डैंड्रफ और…'
सेल्‍फी के लिए पागल क्‍यों हो रहे लोग? वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली वजह, दिलोदिमाग से इसका गहरा नाता

source

By