Feedback
Most Expensive School in India: ग्वालियर में स्थित सिंधिया स्कूल की गिनती भारत के सबसे महंगे स्कूलों में होती है. जहां से भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान समेत भारत के कई दिग्गजों ने पढ़ाई की है. आइए जानते हैं इस स्कूल फीस और इससे जुड़ी खास बातें.
सिंधिया स्कूल का इतिहास
सिंधिया स्कूल ग्वालियर में 1000 साल पुराने फोर्ट में बना हुआ है. यह स्कूल बॉय बोर्डिंग स्कूल है, जिसे 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया I ने शुरू किया था.
कई दिग्गज हस्तियों ने यहां से की है पढ़ाई
भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेशन अंबानी, बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान, सूरज बड़जात्या, अनुराग कश्यप, अली असगर समेत कई  नेता, उद्योगपति और फिल्म अभिनेताओं ने पढ़ाई की है.
किस क्लास में होता है एडमिशन?
इस स्कूल में 6वीं, 7वीं और 8वीं क्लास में एडमिशन ले सकते हैं. बशर्ते छात्रों की उम्र 11/12/13 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सीट खाली होने पर मेधावी छात्रों को 9वीं और 11वीं में क्लास में एडमिशन मिल सकता है.
सिंधिया स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया
सिंधिया स्कूल में दो एप्टीट्यूड टेस्ट कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA) और  सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA) के माध्यम से एडमिशन से होता है. एप्टीट्यूड असेसमेंट में गणित, अंग्रेजी, हिंदी/सामान्य जागरूकता शामिल है. एप्टीट्यूट टेस्ट का सेंटर कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ और ग्वालियर में मिलता है.
सिंधिया स्कूल में एडमिशन टेस्ट कब होता है?
CAA हर साल जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए नवंबर के तीसरे शनिवार को आयोजित किया जाता है. जबकि SAA हर साल जनवरी/फरवरी में आयोजित किया जाता है. सीएए और एसएए के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को स्कूल में गेम और स्पोर्ट्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज और फैकल्टी के साथ बातचीत के एक इंटरैक्टिव सेशन के लिए बुलाया जाता है. इस फेज में छात्र और उनके माता-पिता वास्तव में Scindian Life का अनुभव करते हैं. सीएए का फाइनल रिजल्ट आमतौर पर 20 जनवरी तक और एसएए का फाइनल रिजल्ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जाता है.
सिंधिया स्कूल में फीस कितनी है?
अगर कोई विदेशी छात्र सिंधिया स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे 15,30,700 रुपये सालाना फीस देनी होती है. वहीं, भारतीय छात्रों के लिए एनुअल फीस 13,25,000 रुपये और सुरक्षा बल के कर्मचारियों के बच्चों के लिए सालाना फीस 8,50,00 रुपये है. हालांकि, मैनजमेंट की सिफारिश पर फीस में समय समय पर बदलाव भी किया जाता है.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By