Feedback
मिडकैप कंपनी उषा मार्टिन (Usha Martin) ने अपने निवेशकों को डिविडेंट देने का ऐलान किया है. 6,500.14 करोड़ रुपये की मार्केट कैप (Mcap) वाली कंपनी अपने योग्य शेयरहोल्डर्स को 250 फीसदी का डिविडेंट (Dividend) देगी. कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल से 114 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इस बीच 27 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड की हुई बैठक में योग्य शेयरधारकों को 250 फीसदी का डिविडेंट देने का ऐलान किया गया है.
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक रुपये के फेस वैल्यू वले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंट देने का ऐलान किया है. हालांकि, उषा मार्टिन की ओर से कहा गया है कि अभी इस फैसले पर शेयरहोल्डरों की मुहर लगनी बाकी है.
13 बार डिविडेंट दे चुकी है कंपनी
उषा मार्टिन ने साल 2001 से लेकर अब तक लगभग 13 बार डिविडेंट दिया है. पिछले 12 महीने में कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 2.00 रुपये का डिविडेंट दिया है. मौजूदा बाजार भाव पर कंपनी की डिविडेंट यील्ड करीब 0.94 फीसदी आती है. उषा मार्टिन के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 2.80 फीसदी गिरकर 213.30 रुपये के भाव पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों का 52 वीक निचला स्तर 99.25 रुपये है.
लो लेवल से इतना उछला है स्टॉक
इस तरह कंपनी के शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल से अब तक 114 फीसदी उछल चुके हैं. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 0.56 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में इसने 50.37 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले पांच साल में इस स्टॉक में निवेश करने वालों को 809.59 फीसदी का रिटर्न मिला है.
उषा मार्टिन वायर रोप बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास रांची, होशियारपुर, इंग्लैंड, बैंकॉक और इंग्लैंड में उत्पादन यूनिट्स हैं. रांची का प्लांट दुनिया के सबसे बड़े वायर रोप प्लांट में से एक है. 
शेयरों का हाल
बीते शुक्रवार को उषा मार्टिन के शेयर की कीमत 213.30 रुपये पर थी. 6 अप्रैल 2023 को इस स्टॉक ने अपने 52 वीक के हाई लेवल 228.55 रुपये के स्तर को टच किया था. वित्त वर्ष 23 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू साल-दर साल आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 3267.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, मार्च की तिमाही में रेवेन्यू 11.6 फीसदी बढ़कर 855.2 करोड़ रुपये हो गया.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By