मध्य प्रदेश के गुना से एक रील यानी वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सरकारी कॉलेज के दो असिस्टेंट प्रोफेसर सुनसान सड़क पर फिल्मी गानों 'मेरा बलमा थानेदार चलावे जिप्सी,' और 'हां यहां कदम-कदम पर लाखों हसीनाएं हैं' पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक तरफ शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर छात्रों ने इस प्रोफेसरों के इस वीडियो का विरोध किया है. वायरल वीडियो पर प्रिंसिपल का कहना है कि अगर कोई इस मामले में शिकायत करेगा तो ही संबंधित प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (सभी तस्वीरें साभार- इंस्टाग्राम)
वायरल हुए वीडियो में जो दो लोग डांस कर रहे हैं उनमें से एक हैं गुना के शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज में लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कौल और दूसरी हैं इंग्लिश की असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी कौशिक. दोनों ने बीच सड़क डांस कर यातायात नियमों का खुलेआम मजाक उड़ाया. इस बारे में कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज के छात्रों ने न सिर्फ नाराजगी जाहिर की, बल्कि कई तरह के आरोप भी जड़ दिए.
छात्रों ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर ही ऐसे काम करेंगे तो छात्रों को आखिर क्या सीख मिलेगी. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि फिलहाल इस बारे में लिखित शिकायत नहीं मिली है, अगर लिखित शिकायत मिलती है तो दोनों असिस्टेंट प्रोफेसरों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
प्रिंसिपल बीके तिवारी ने कहा कि दोनों असिस्टेंट प्रोफेसर वीडियो में नियम विरुद्ध काम करते दिखाई दे रहे हैं. यह शासकीय सेवा आचरण नियम के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है. इसलिए नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है. लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि उनके डांस के बीच कोई तेज रफ्तार वाहन अचानक आ जा जाता और कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता.
इस मामले को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी कौशिक का कहना है कि हमने कॉलेज के अंदर तो कुछ नहीं किया. हमने सबकुछ कॉलेज के बाहर किया है. ये हमने फ्रेंडली रिलेशनशिप के लिए किया. इससे बच्चा क्लास में कंफर्टेबल होता है. कभी-कभी बच्चा डर के मारे सवाल नहीं पूछ पाता. जब तक अपने स्टूडेंट से फ्रेंडली रिलेशन नहीं रखेंगे, तब तक बच्चा खुलकर बाहर नहीं आएगा.
शालिनी कौशिक ने कहा कि यहां बच्चे इंग्लिश में बात करने में झिझकते हैं. इसके लिए हमने एक कोर्स भी बनाया है 'कम्युनिकेशन स्किल्स.' इसमें हम बच्चों को ये भी सिखाते हैं कि आप रील्स में कैसे अपने आपको प्रजेंट करें.

बेहद खूबसूरत हैं मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक, क्या आपने देखी है उनकी ये हॉट तस्वीरें
PHOTOS: इंदौर के टॉप 5 सबसे सस्ते बाजार! यहां है कपड़े-जूते, किताब और मोबाइल की भरमार
जिस घर को खरीदने की तैयारी कहीं वह अवैध तो नहीं, आसानी से लगाएं पता, इन दस्तावेजों की करें मांग
वायरल हुए वीडियो में जो दो लोग डांस कर रहे हैं उनमें से एक हैं गुना के शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज में लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कौल और दूसरी हैं इंग्लिश की असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी कौशिक. दोनों ने बीच सड़क डांस कर यातायात नियमों का खुलेआम मजाक उड़ाया. इस बारे में कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज के छात्रों ने न सिर्फ नाराजगी जाहिर की, बल्कि कई तरह के आरोप भी जड़ दिए.

source

By