किसान की उम्मीदों पर फिरा पानी बर्बाद हुई 20 बीघा फसल
रिपोर्ट : निखिल त्यागी
सहारनपुर. खराब मौसम ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. दो दिनों से जारी खराब मौसम ने सहारनपुर जनपद के झाड़वन गांव के एक किसान की करीब 20 बीघा फसल खराब कर दी है. किसान का आरोप है कि प्रशासन व ग्राम प्रधान की लापरवाही से उसका नुकसान हुआ है. किसान उमरदीन ने बताया कि उसका खेत गांव के तालाब के किनारे है. इस तालाब पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और गांव की निकासी का पानी तालाब से बाहर निकल कर उसके खेत मे भर जाता है.
जनपद के गगोह से करीब 10 किमी दूर स्थित झाड़वन गांव के किसान उमरदीन ने बताया कि उसका करीब बीस बीघा खेत गांव के तालाब के पास है. तालाब पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण गांव की निकासी व बारिश का पानी तालाब के छोटे आकार के कारण उसमें समा नहीं पाता और वह पानी बाहर निकलकर उसके खेत में भर जाता है. किसान ने बताया कि वर्षों पुरानी इस समस्या से उसका कई बार नुकसान हो चुका है. इस बार 20 बीघा खेत में उगी गेहूं की फसल बारिश के पानी के कारण डूब कर खत्म हो गई.
किसान उमरदीन ने बताया कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उसने ग्राम प्रधान वसीम व तहसील कार्यालय से सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की, लेकिन अभी तक प्रशासन व ग्राम प्रधान की ओर से इस समस्या पर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया गया. जिसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है. किसान ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की लापरवाही से उसके वर्ष भर के अनाज व फसल से होने वाली आमदनी खत्म हो गई. उमरदीन ने कहा कि करीब एक दर्जन परिवार के सदस्यों की आजीविका का एकमात्र साधन खेती ही है. जिसमे उगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई.
किसान उमरदीन ने बताया कि 20 बीघा गेहूं की फसल पानी में डूब कर नष्ट हो गई. मौसम की मार के अलावा किसान को प्रशासन की ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. किसान उमरदीन ने सरकार से फसल के कारण हुई हानि की भरपाई किए जाने की मांग की तथा तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर इस समस्या का समुचित समाधान किए जाने की मांग भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmer, Heavy rain, Saharanpur news
6 सितारों की डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप, 1 हिट के लिए करना पड़ा सालों का इंतजार, फिर चमकी किस्मत और बन गए सुपरस्टार
1500 रुपये से कम में मिलते हैं ये मिनी कूलर, कुछ मिनट में घर को कर देंगे ठंडा, कहीं भी होंगे फिट
भारत के अलावा किन देशों में छाएगा ग्रीष्म लहर का कहर?