Feedback
Top 10 Law College in India: अगर आप 12वीं के बाद लॉ में करियर बनाना चाहते हैं आइए जानते हैं भारत के वो 10 टॉप कॉलेज कौन से हैं जो वकालत की पढ़ाई कराने में अव्वल माने जाते हैं. शिक्षा मंत्रालय की NIRF 2022 रैंकिंग में इन कॉलेजों को टॉप 10 रैंक दी गई है.
रैंक 1
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु. यह कर्नाटक में स्थित है जिसे सबसे ज्यादा 78 स्कोर के साथ नंबर एक पर रखा गया है.
रैंक 2
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली में स्थित है. इसे NIRF 2022 रैंकिंग में 73.96 स्कोर मिला था. इसे दूसरे स्थान पर रखा गया है.
रैंक 3
इस लिस्ट में तीसरा स्थान महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सिम्बायोसिस लॉ स्कूल का है. जिसे 73.73 स्कोर मिला था.
रैंक 4
अगर आप तेलंगाना से लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद बेस्ट ऑप्शन है. इसे NIRF रैंकिंग में 73.05 स्कोर के साथ चौथी रैंक दी गई है.
रैंक 5
कोलकाता का पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय इस लिस्ट में 70.72 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर है.
रैंक 6
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर इस लिस्ट में छठवें स्थान पर है. इसे 67.27 स्कोर मिला था.
रैंक 7
भारत के बेस्ट लॉ कॉलेज की लिस्ट में 7वां स्थान नई दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया का है. जिसे NIRF 2022 में 63.62 स्कोर मिला था.
रैंक 8
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधी नगर, गुजरात. इस यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में 63.52 स्कोर के साथ 8वें स्थान पर रखा गया था.
रैंक 9
लॉ की पढ़ाई के लिए ओडिशा के भुव्नेश्वर में स्थित शिक्षा `ओ` अनुसंधान को  63.47 स्कोर के साथ 9वें पायदान पर रखा गया था.
रैंक 10
इस लिस्ट में 62.35 NIRF स्कोर के साथ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर को 10वां स्थान मिला है.
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम, फेसबुक और ऑफिशियल वेबसाइट)
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By