Feedback
यूपी में कानपुर में मजदूरी करने वाले मुस्लिम युवक ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. मुस्लिम युवक रहमत धर्म परिवर्तन के बाद रितिक बन गया है. उसका कहना है कि वह काफी समय से हिंदू बनना चाहता था क्योंकि उसका झुकाव इस ओर बहुत था. वह मंदिर जाता था, कांवड़ यात्रा में शामिल होता था, भजन संध्या आदि में शामिल होता था. अब आधिकारिक रूप से हिंदू कहलाने के लिए उसने कोर्ट में दस्तावेज भी लगा दिए हैं.
दरअसल, मूल रूप से हरदोई जिले का रहने वाला रहमत अली जिसकी उम्र 23 साल है, वह पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाते हुए अब रितिक बन गया है. रहमत उर्फ रितिक का कानपुर के बाबू पुरवा इलाके में माना का घर का है. वह कुछ महीनों से यहीं रहकर मजदूरी का काम कर रहा है.
इसलिए बना रहमत से रितिक
रहमत के मुताबिक उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में रुचि रही है. रामलीला में भाग लेना, नवरात्रों में शामिल होना, गणेश विसर्जन में जाना शुरुआत से ही करता आ रहा है. रहमत उर्फ रितिक का कहना है कि वह कई बार कांवड़ यात्रा में शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें… सुंदर लड़की से शादी और नौकरी का लालच, यूपी में युवक का कराया धर्म परिवर्तन, FIR दर्ज
हिंदू आस्था से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा था: रहमत
रहमत का कहना है कि हिंदू आस्था से जुड़े होने के चलते वह कानपुर के बाकरगंज स्थित श्री दुर्गा मंदिर दर्शन करने लगातार जा रहा था. फिर उसने इस्लाम छोड़कर हिंदू बनने का फैसला किया. उसने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सामने अपनी इच्छा सामने रखी.
देखें वीडियो…
 
रहमत से यूं बन गया रितिक
रहमत का हनुमान मंदिर में उसने धर्म परिवर्तन कराया गया. यहां पर शुद्धिकरण के बाद हवन हुआ. इसके बाद रहमत ने शिवजी पर जल चढ़ाया और पूरे रीति-रिवाज के साथ सनातन धर्म अपनाकर रहमत से रितिक बन गया.
वकील को दिए हैं कागज
रहमत से रितिक बने युवक का कहना है कि अब उसे नया नाम, नई पहचान मिल गई है. उसने औपचारिक रूप से वह हिंदू कहलाए जाने के लिए वकील को कागजात दिए हैं. उसका कहना है कि परिवार को भी मेरे धर्म परिवर्तन के बारे में जानकारी है. 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By