Feedback
बीजेपी सांसद मेनका गांधी सोमवार शाम तकरीबन 7 बजे सुल्तानपुर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए घासीगंज वार्ड में पहुंची थीं. कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी खड़ी हो गई और वह उतर कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल की तरफ जानें लगी. बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ पड़ा था. मेनका गांधी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 
मेनका गांधी का पैर फिसला और जमीन पर गिर गईं
मेनका गांधी के जमीन पर गिरते ही 2 समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर जमीन से उठाया. राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना के बाद ही वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और लोगों को संबोधित किया. बताया जा रहा है कि दिन में हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि से शहर जगह-जगह जलभराव हो गया था. जिसकी वजह से सड़क पर कीचड़ हो गया था. सड़क पर चल रही गाड़िया स्लिप कर रही थी. ऐसे में मेनका गांधी गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगीं.
मेनका गांधी घासीगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचीं थीं
बता दें, बीजेपी ने सुल्तानपुर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को नगर पालिका का प्रत्याशी बनाया है.  उनके लिए वोट मांगने सांसद मेनका गांधी सोमवार की देर शाम नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 घासीगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचीं थी.  उनके साथ में भाजपा विधायक विनोद सिंह समेत दर्जनों गाड़ियों का काफिला साथ था. 
दो चरणों ने निकाय चुनाव कराए जाएंगे
उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जाएंगे. 18 में से 9 मंडलों में 04 मई को पहले चरण में तथा बाकी 9 मंडलों में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा. इस तरह सूबे के कुल 75 जिलों में मतगणना 13 मई को एक साथ होगी. यह चुनाव 760 निकायों में होगा. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14684 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. 

Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By