Feedback
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए शनिवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर के पुल और मंदिर के अंदर तक भक्तों का तांता लगा रहा, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. नीम करोली महाराज की जय, बजरंग बली के जयकारों से पूरा गुंजायमान था. भीड़ के चलते मंदिर क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं. भीड़ को संभालने के लिए काफी कोशिशें की गईं, मगर सभी नाकाफी दिखीं. कोई भी पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आया. भक्तों की इस बेतहाशा भीड़ के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
बता दें नैनीताल आने वाला तकरीबन हर पर्यटक कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन करने के लिए पहुंच रहा है. इससे कैंची धाम में रोज भारी भीड़ हो रही है. यह भीड़ प्रदेश के किसी भी धार्मिक स्थल से अधिक है. इससे आने वाले दिनों में शासन और प्रशासन को कैंची धाम की व्यवस्थाओं के सुधार के बारे में नए सिरे से सोचने के लिए विवश होना पड़ेगा.
नैनीताल के पर्यटन कारोबार में इजाफा
हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली सहित बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी और राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने से कैंची धाम चर्चाओं में आ गया है. नतीजतन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैंची पहुंचने लगे हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं से नैनीताल के पर्यटन कारोबार में इजाफा होने लगा है.
देखिए ये वीडियो…
मंदिर के बाहर और अंदर ऐसा था नजारा
वीकेंड के चलते शनिवार को बाबा के धाम के बाहर सुबह ही भारी भीड़ जमा हो गई थी. सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए आपाधापी मची हुई थी. भक्तों की भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा था. मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते में पैर रखने तक की जगह भी दिखाई नहीं दे रही थी. 
देखिए ये वीडियो…
भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर कई बार जाम लगा
हजारों की संख्या में लोग मंदिर के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. यहां बनी अस्थाई पार्किंग पूरी तरह से भर गई और वाहनों की भीड़ के कारण भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर कई बार भीषण जाम भी लगा. 
 
Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
Add Aaj Tak to Home Screen
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source

By